बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र मदपाल के जंगलों में नक्सलियों के कैम्प को पुलिस की संयुक्त पार्टी ने ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरमगढ़ ब्लाक के मिरतुर थाना क्षेत्र के कुडमेर और मदपाल के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी की सचिव सुमित्रा और एसीएम शंकर कारम सहित 10 -15 सशस्त्र नक्सली मौजूद हैं। सूचना के बाद डीआरजी और19/ए वी वाहिनी छसबल बेचापाल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली। अभियान के दौरान मदपाल के जंगलों में पुलिस की संयुक्त पार्टी द्वारा नक्सली कैम्प ध्वस्त किया गया। पुलिस की घेराबंदी देख नक्सली भाग गए। मौके पर पुलिस की संयुक्त पार्टी ने डेटोनेटर, टूल्स, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, दवाइयां और रोजमर्रा सामान बरामद किया है।




