बालोद। छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश के साथ मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली का कहर भी देखने को मिल रहा है। ताजा मामले में बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के किसना गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में काम करने के दौरान सभी एक पेड़ के नीचे खाना खा रही थी तभी बिजली गिरी और इन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिलाओं की पहचान चमेली निषाद, कामीन निषाद, बिसंतीन साहू के रूप में हुई है। सभी महिलाएं दल्लू निषाद के खेत में काम कर रही थी। इस दौरान दोपहर को सभी खाना खाने पेड़ के नीचे जा पहुंची, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ बिजली भी कड़कने लगी और पेड़ के नीचे खाना खाने बैठी महिलाओं पर गिरी। इससे तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों के शवों का देवरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जानकारी के बाद संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मौके पर देवरी अस्पताल पहुंचकर मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगे की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी की जाए।




