भिलाई। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की भिलाई में बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम रद्द हो गया है। 22, 23 व 24 सितंबर को इस कथा का आयोजन जयंती स्टेडियम के पास मैदान में होने वाला था। अब यह कार्यक्रम रद्द हो गया है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने वीडियो जारी कर स्वयं इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है।
बता दें भिलाई में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम 22, 23 व 24 सितंबर को होने वाला था जो कि अब रद्द हो गया है। दया सिंह ने बताया कि उन्होंने सोमवार को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात की और भिलाई में कार्यक्रम को लेकर आ रही रुकावटों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण तय तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाएगा। दया सिंह ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने नई तिथि बताई है जिसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।




