जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। चांपा थाना क्षेत्र के कोरबा रोड और हाथनेवार के एनएच 49 में चेक प्वॉइंट लगाया गया। जिसमें चेकिंग के दौरान दो वाहनों से सोने चांदी के जेवर बरामद किये गये हैं। जिसकी कीमत एक करोड़ 80 लाख 17 हजार 960 रु है। दोनो वाहनों से 2.11 किलो सोना, 75.415 किलो चांदी जब्त की गई है।
एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली है।




