दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 7 ग्रामीण डूब गए हैं। यह हादसा यहां के मुचनार घाट में हुआ है। सभी ग्रामीण लकड़ी की छोटी नाव से उफनती नदी को पार कर रहे थे। इस दौरान बैलेंस बिगड़ा और सभी नदी में समा गए।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर बाद का बताया जा रहा है। बारिश के कारण इंद्रावती इन दिनों उफान पर है। ऐसे के कुछ ग्रामीण लकड़ी की छोटी नाव में नदी पार कर रहे थे। इस दौरान बैलेंस बिगड़ गया ओर सभी नदी में डूबने लगे। सभी ग्रामीण कोडेनार और कौशलनार गांव के हैं। यह हादसा कोडनार में मुचनार घाट में हुआ है। बताया जा रहा है कि नदी में डूबे 7 में से 4 लोग पेड़ में फंसे हुए हैं। एक को निकाल लिया गया है और दो लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।




