रायपुर। राजधानी रायपुर के नवा रायपुर क्षेत्र में पुलिस ने हाइवे पर स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स को पकड़ा है। पुलिस ने न सिर्फ इन स्टंटजबाजों को पकड़ा बल्कि इनके खिलाफ धारा 279 के तहत के कार्रवाई भी की। यह कार्रवाई राजधानी की मंदिर हसौद व राखी पुलिस ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान 6 युवकों को स्टंटबाजी करते पकड़ा और 6 बाइक भी जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद और राखी थाना क्षेत्रांतर्गत अटल नगर नवा रायपुर में कुछ लोग रोड में बाइक से स्टंट कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टंट कर रहे जगह पर जाकर राइडर्स की पतासाजी की। इस दौरान स्टंटबाजों की पहचान हुई। मंदिर हसौद पुलिस ने योगेन्द्र मधुकर (19) निवासी संतोषी नगर, सुजल सिंह (19), निवासी चारगोल तथा रोशन दत्ता (22) निवासी माना कैंप को गिरफ्तार किया। वहीं राखी पुलिस ने कृष्णा साहू (21) निवासी कुशालपुर, अख्तर अली (22) निवासी मोतीनगर तथा दीपक कुमार गोटे (20) नवा रायपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 6 बाइक जब्त किया।




