रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक हेड कांस्टेबल ने शराब के नशे में शर्मनाक कांड को अंजाम दिया। रविवार आधीरात को उक्त पुलिस कर्मी ने नशे की हालत में मंदिर की सीढ़ियों पर पेशाब कर दिया। इस घटना को वहां के एक व्यक्ति ने रिकार्ड कर लिया और रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के पास भेज दिया। एसपी ने तत्काल एक्शन लिया और सोमवार को उक्त पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया। यहीं नहीं मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस कर्मी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नशेड़ी हेड कांस्टेबल सरस्वती नगर थाने में पदस्थ कुलभूषण सिंह है। रविवार की रात लगभग डेढ़ बजे कुलभूषण सिंह नशे में धुत थे और उन्होंने आमापारा स्थित शीतला मंदिर की सीढ़ियों पर पेशाब कर दिया। इस दौरान वहां एक शख्स मौजूद था और उसने इसका वीडियो बना दिया। उसने कुलभूषण की नेमप्लेट की फोटो ले ली और एसपी के पास भेज दिया। एसपी ने वीडियो देखने के बाद एक्शन लिया और कुलभूषण को सस्पेंड कर दिया।
यही नहीं इस मामले में मंदिर प्रबंधन ने भी कड़ा एक्शन लिया। मंदिर प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष विमल फुटान ने आजाद चौक थाने में हेड कांस्टेबल कुलभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल कुलभूषण सिंह के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि अब इस मामले में पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और वहां से उसे जेल भेजा जाएगा।




