रायपुर। राजधानी के सेजबहार क्षेत्र में शनिवार को दिन दहाड़े युवती ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा ओर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके पर एक टूटा फूटा मोबाइल मिला है। मृतका की पहचान डोमा गांव निवासी पायल गेंदरे के रूप में हुई है। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार डोमा गांव निवासी पायल गेंदरे आसपास के घरों में साफ सफाई का काम करती थी। शनिवार को दोपहर लगभग 3 बजे वह सेजबहार क्षेत्र में पहुंची और एक सुनसान मकान के पीछे बबूल के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवती ने अपने मोबाइल पर पत्थर पटककर तोड़ दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक है कि आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।




