भिलाई। छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई समाज सेवा में निरंतर नए नए आयाम स्थापित करती रहती है। इसी कड़ी में भिलाई चेम्बर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुओं का सम्मान किया जा रहा है। शनिवार को अजय भसीन के नेतृत्व में शारदा विद्यालय, कन्या विद्यालय वैशाली नगर, किड्स वर्ल्ड व केपीएस सुंदर नगर के शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान चेंबर की टीम ने सभी शिक्षको को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस मौके पर छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि शिक्षक हमारे चेतना शक्ति को आकार देते हैं और हमारे सपनों को संवारते हैं। शिक्षकों कि ही देन है कि हम आगे चलकर अपने जीवन में सफल होते हैं। हर एक इंसान के जीवन में शिक्षकों या गुरुओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। शिक्षक नहीं होते तो आने वाली पीढ़ियों को अच्छा ज्ञान नहीं मिल पाता।
उन्होंने कहा कि आने वाला समय स्वर्णिम समय है शिक्षक बच्चो को आत्म निर्भर बनने उनका आत्म संकल्प मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते है।इसी भावना के साथ सभी शिक्षक छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी स्किल डेवलप करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी नौकरी देने वाली बने ताकि हमारा राष्ट्र विश्व गुरु बन सके। भिलाई चेम्बर के इस अभिनव प्रयास की सभी शिक्षकों ने प्रशंसा की। इस दौरान मुख्य रूप से अजय भसीन, शंकर सचदेव, मनोहर कृष्णानी, सरमद इमाम, ठाकुर गौतम सिंह, विनय सिंह, शिवराज शर्मा व सुनील मिश्रा आदि मौजूद रहे।




