दुर्ग पुलिस ने चांदी की तस्करी की शंका में चार संदेहियों को पकड़ा है। पुलिस ने संदेहियों के पास से करीब 27 किलो चांदी जप्त की है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 88 लाख आंकी गई है। पुलिस पकड़े गए सभी संदेहियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अवैध कारोबार की शंका पर सभी संदेहियों से सघन पूछताछ कर रही है।
दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की शाम मुखबिर से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि आपापुरा वार्ड के एक किराए के मकान में बडी मात्रा में एक व्यक्ति चांदी के बने जेवरात रखा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल उक्त मकान में दबिश दी। यहां जांच करने पर पुलिस को बड़ी मात्रा में चांदी प्राप्त हुई। जब यहां रहने वाले प्रकाश सिंह से चांदी के संबंध में पूछताछ की गई तो वो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका। लिहाजा पुलिस ने प्रकाश सिंह सहित उसके साथ रहने वाले तीन अन्य को हिरासत में ले लिया है । संदेही प्रकाश सिह मूलतः बिहार का रहने वाला है जो दुर्ग के आपापुरा वार्ड में 10 वर्षो से किराए का मकान लेकर रह रहा था। पूछताछ में संदेही ने बताया है कि वो पश्चिम बंगाल से शब्बू सिंह नामक व्यक्ति से चांदी लाकर दुर्ग के व्यापारियों को बेचा करता था।
संदेहियों से की जा रही पूछताछ
दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि मामले में 27 किलो चांदी जप्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 88 लाख है। फिलहाल धारा 102 के तहत चांदी के आभूषणों को जप्त कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वही जीएसटी और इंनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दी गई है।