Raipur Breaking रायपुर ! छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना संक्रमण गहराता जा रहा है ऐसे में लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है। अब हमें कोरोना के साथ जीना और मरना है क्यों न हम इसका सुरक्षित उपाय सोचे।
Raipur Breaking वहीं आज छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 मरोजों की मौत भी हुई है।
प्रदेश में आज 6145 सैंपलों की हुई जांच जिसमें 584 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2986 पहुंची गई है। औसत पॉजिटिवीटी दर 9.50 प्रतिशत है।
Raipur Breaking प्राप्त सूत्रों के अनुसार राजधानी रायपुर में सबसे अधिक 101 पॉजिटिव मरीज है, प्रदेश के 27 जिलों में मिले कोरोना के सक्रिय मामले है।