रमेश गुप्ता
Durg Police भिलाई..दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया हैंडलर आरक्षक प्रशांत शुक्ला को आईपीएस डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया प्रबंधन एवं संचार संबंधी कार्यों के कुशल निर्वहन एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए अपने हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
उन्होंने बताया कि प्रशांत हमेशा उनके साथ परछाई जैसे रहता है, सोशल मीडिया में लगातार अच्छे कार्य कर अवेयरनेस वाले वीडियो आम जनता तक पहुंचा रहा है, अच्छे कार्यों से दुर्ग पुलिस के वीडियो छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में मिलियंस व्यू के साथ प्रसारित हो रहे हैं, जिसका एक श्रेय “behind the scene” कार्य करने वाले प्रशांत शुक्ला को भी जाता है। जो की वीडियो बढ़ाने के साथ-साथ एक अच्छी कमेंट्री के साथ लोगों को वीडियो में बनाए रखते हैं और लोग भी उनकी बहुत तारीफ करते हैं।