आधुनिकता के जमाने में लोग भी आधुनिक होते जा रहे है। इनसे आम लोगों के साथ साथ चोर भी प्रेरणा ले रहे है जो नए नए तरीके ईजाद कर लखपति बनने के रास्ते खोज रहे है। ऐसे ही कुछ जागरूक और आधुनिक 2 बकरा बकरी चोर को दुर्ग पुलिस ने गिरफतार किया है जो इस माध्यम से लखपति बन गए और किसी को शक भी नही हुआ लेकिन दुर्ग पुलिस की जागरूकता और समपर्ण से आखिरकार लोगों की आंखों मे धूल झोक रहे लोग अब सलाखों के पीछे पहुंच गए है।
दुर्ग जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रांम गुजरा पाटन, पीपरछेड़ी पुलगांव, बोरी, खिसोराकला धमधा, बानबरद नंदनी में पशुधन बकरा एवं बकरियों की चोरी ़की घटनाएं घटित हो रही थी, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। यह टीम लगातार संदेहियों पर निगाहे बनाए हुए थी। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि रुआबांचा निवासी राजा अहमद और उसका भाई जावेद अहमद अपने खुर्सीपार निवासी एक मित्र के साथ पाटन क्षेत्र में बकरा चोरी की घटना को अंजाम दिये है जिसे काट कर बेच दिये है । इस सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर रूआबांधा क्षेत्र से राजा अहमद को पकड़ा गया, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने भाई जावेद अहमद और साथी जावेद हुसैन उर्फ सोनू के साथ मिलकर अप्रैल माह में ईद के 05-06 दिन पूर्व पाटन के गुजरा ग्राम में एक किसान के बयारा में रखे 75 नग बकरा एवं बकरी और पुलगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी में एक कच्चे मकान में रखे बकरा-बकरी को दरवाजा का ताला तोड़कर, हकालकर, मेनरोड में लाकर सूमों में भरकर 02 बार में सोनू के खुर्सीपार स्थित दुकान के पास बने गोदाम में लाकर रखना स्वीकार किए। इन दोनों घटनाओं में तीनों ने मिलकर बकरों को काटा और उसे बेचकर बिक्री रकम को आपस में मिलकर बांट लेना स्वीकार किए जिससे आरोपियों की निशान देही पर बिक्री रकम पृथक पृथक कब्जे से जुमला 2,00,000/-रू, घटना में प्रयुक्त सूमो वाहन कीमती 5,00,000/- जुमला कीमती 7,00,000/-रू. बरामद कर जप्त किया गया।
इसी प्रकार थाना बोरी क्षेत्रांतर्गत बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 08 एबी 4189 में अरूण कुमार देशलहरो, लक्ष्मी एवं गजानंद एवं 01 नाबालिक लड़के को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर सभी एक राय होकर बकरा चोरी करने के नियत से क्षेत्र में घूमना बताया। पूछताछ करने पर इनके द्वारा माह जनवरी में नाबालिक लड़के के द्वारा रेकी कर आरोपी अरूण की बोलेरो में लक्ष्मी, गजानंद एवं 01 विधि के विरूद्ध संर्घषरत् बालक के साथ मिलकर 02 बाड़ियों से कुल 08 नग बकरा बकरी को चोरी करना, साथ ही उसी गांव के अन्य घर से 25 नग छोटे बड़े बकरें बकरियों की चोरी करना स्वीकार किए। इसी तरह से आरोपियों ने ग्राम बानबरद में 02 नग बकरा बकरी तथा धमधा क्षेत्र के खिलोराकला गांव से 15 नग बकरा बकरी चोरी करना स्वीकार किए एवं उसे काटकर बेच देना बताये। जिससे आरोपियों की निशान देही पर बिक्री रकम पृथक पृथक कब्जे से 154000/-रू, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन कीमती 5,00,000/- मोटर सायकल कीमती 1,00,000/- जुमला कीमत 7,54,000/-रू. बरामद कर जप्त किया गया।