जैन मिलन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया गया ..
भिलाई। श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में 10 लक्षण महापर्व के पावन अवसर पर आज उत्तम तप धर्म दिवस पर अनेक भक्तों ने श्री 1008 शांतिनाथ भगवान श्री 1008 अजीत नाथ भगवान श्री 1008 पाश्र्वनाथ भगवान के मंगल अभिषेक शांति धारा का सौभाग्य जिनेंद्र जैन संध्या जैन श्री सुरेश चंद जैन प्रशांत जैन ममता जैन के जन्मोत्सव पर प्रदीप प्रमोद अरुण अक्षत जैन बाकलीवाल सिंपीजैन मुन्नालाल जैन डिंपी जैन मुकेश जैन ने किया.

ब्रह्मचारी सम्यक जैन के अमृत वचनों के साथ वरुण जैन और श्रीमती साधना जैन बाकलीवाल ने 10 लक्षण धर्म के उत्तम त्याग धर्म की पूजन के साथ देव शास्त्र गुरु की आराधना संगीत मंडली के साथ कराया जहां सैकड़ो भक्त और महिलाओं ने भक्ति भाव के साथ पूजन आरती करते हुए श्री जिनेंद्र भगवान को अघ्र्य समर्पित किया। आज,श्री पारसनाथ दिगंबर जैन सभा और जैन मिलन के पदाधिकारी ने परम पूज्य आचार्य 1080 विद्यासागर महाराज जी और परम पूज्य आचार्य विश्वविद्यालय महाराज जी के छायाचित्र पर मंगलदीप प्रज्वलन किया
मंच संचालन प्रशांत जैन ने किया संध्या श्री जिनेंद्र भगवान की भक्ति भाव के साथ सैकड़ो बालक बालिकाओं और महिलाओं पुरुषों ने मंगल आरती करते हुए भक्ति नृत्य किया इस अवसर पर जैन मिलन के मुकेश जैन संजय चतुर संजीव जैन राजेश जैन अनुपम जैन प्रशांत जैन श्रीमती मीना जैन अनीता जैन श्रीमती पुष्पा चतुर आदि की उपस्थिति में बालक बालिकाओं ने डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन किया जहां एकल भक्ति नृत्य का भी धार्मिक संगीत पर सांस्कृतिक आयोजन हुआ यह जानकारी प्रचार-प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने दिया।




