जैन मिलन द्वारा सांस्कृतिक एकल भक्ति का कार्यक्रम भी कराया गया
भिलाई। श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में 10 लक्षण महापर्व के पावन अवसर पर आज उत्तम तप धर्म दिवस पर अनेक भक्तों ने श्री 1008 शांतिनाथ भगवान श्री 1008 अजीत नाथ भगवान श्री 1008 पाश्र्वनाथ भगवान के मंगल अभिषेक शांति धारा भक्तों ने किया
शांति धारा का सौभाग्य मुकेश स्वर्णालता जैन महावीर सोमेश बाकलीवाल गोल्डी छाबड़ा श्रीमती सुधा जैन आशीष जैन परिवार ने ब्रह्मचारी सम्यक जैन के अमृत वचनों से शांति धारा किया श्री पारसनाथ दिगंबर जैन सभा और जैन मिलन के पदाधिकारी ने परम पूज्य आचार्य 1080 विद्यासागर महाराज जी और परम पूज्य आचार्य विश्वविद्यालय महाराज जी के छायाचित्र पर मंगलदीप प्रज्वलन किया

. मंच संचालन प्रशांत जैन और देव शास्त्र गुरु की और उत्तम तप धर्म की पूजन वरुण जैन श्रीमती साधना प्रदीप जैन बाकलीवाल संजय चतुर ने ब्रह्मचारी भैया के साथ भक्तों के साथ कराया . संध्या 7:00 बजे श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भक्तों ने आरती किया तत्पश्चात जैन भवन सेक्टर 6 में एकल भक्ति नृत्य प्रतियोगिता वर्ग 1/2/3 नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों का आयोजन जैन मिलन के तत्वाधान में आज सोमवार 25/9/23को जैन भवन सेक्टर 6 में एकल भक्ति नृत्य प्रतियोगिता वर्ग 1/2/3 नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों का आयोजन जैन मिलन के तत्वाधान में हुआ जहां दिनांक 26 तारीख को एकल भक्ति नित्य प्रतियोगिता का धार्मिक आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुकेश जैन संजय चतुर राजेश जैन ज्ञानचंद बाकलीवाल वरुण जैन संजीव जैन अनुपम जैन श्रीमती राज जैन श्रीमती पुष्पा चतुर श्रीमती अनीता जैन श्रीमती शकुंतला नहर साधना जैन किरण जैन अरुण चौधरी जी अंजू जैन मीना जैन सुषमा जैन सपना जैन आदि उपस्थित थे. यह जानकारी जैन मिलन में पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रचार-प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने दिया.




