दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मतगणना स्थल शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई में आवश्यक व्यवस्था कराए जाने हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर द्वारा पूर्व जारी आदेश के क्रं. 4 मतगणना स्थल में बेरिकटिंग तथा दिव्यांग जनों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केन्द्र की स्थापना, क्रं. 9 विधानसभा टेबुलेशन समुचित प्रबंधन, निरीक्षण एवं जानकारी के संकलन तथा क्रं. 18 कम्प्यूटर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का मतगणना परिणाम हेतु सारणीकरण, मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करने, विभिन्न जानकारियों को आवश्यक प्रपत्रों में कम्प्यूटर में संधारित करते हुए वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किए जाने के लिए उत्तम कुमार धु्रव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग के स्थान पर हरीश सक्सेना, सीजीएम जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र दुर्ग मो.नं. 9309620000 को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार क्रं. 27 में संपूर्ण मतगणना से संबंधित मतगणना कार्य नियोजित अधिकारी/कर्मचारी (मतगणना प्रेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो आब्र्जवर तथा अन्य मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारियों के) मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईश को सुरक्षित रखे जाने हेतु प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग एवं कादिर खान के स्थान पर कैलाश साहू, राजस्व निरीक्षक, परिर्वर्तित भूमि शाखा, दुर्ग तथा छगन सिन्हा, पटवारी तहसील दुर्ग मो.नं. 9907149289 की ड्युटी लगाई गई है। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।