नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेलवे की नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन आम आदमी के लिए बड़ा तोहफा साबित हो सकती है। शुरुआती दौर में वंदे साधारण कही जा रही इस ट्रेन में नॉन एसी बोगियों से लेकर अनारक्षित टिकट समेत कई फायदे इसमें शामिल हैं। इसके अलावा सरकार ने नई रेलगाडिय़ों की तकनीक और बोगियों के अंदर सुविधाओं में भी काफी बदलाव किया है। देखने में काफी हद तक सेमी हाईस्पीड वंदे भारत की तरह ही नजर आने वाली अमृत भारत ट्रेन में कई नए प्रयोग किए गए हैं।
संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अमृत भारत ट्रेनों का किराया अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 15 से 17 फीसदी ज्यादा हो सकता है। यह ट्रेन 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। शुरुआती दो ट्रेनें अयोध्या और दरंभाग के बीच और बेंगलुरु और मालदा के बीच चलेंगी।
क्या सुविधाएं
अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 कोच होंगे, जिनमें 12 सेकंड क्लास और 8 जनरल क्लास कोच शामिल हैं। इसके अलावा गार्ड के 2 कम्पार्टमेंट्स होंगे। साथ ही दिव्यांगों की सुविधाओं का भी रेलवे ने खास ख्याल रखा है। पीएम मोदी 30 दिसंबर यानी शनिवार को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं।
पुश-पुल तकनीक पर काम करने वाले इस रेलगाड़ी के दोनों छोर पर WAP5 लोकोमोटिव लगा है। इसे चितरंजन लोकोमोटिव वक्र्स ने तैयार किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि पुश-पुल तकनीक के तहत एक इंजन आगे रहकर ट्रेन को खीचने का काम करता है। जबकि, दूसरा रेलगाड़ी को आगे धकेलता है।
आरामदायक सफर
अमृत भारत ट्रेन में सामान रखने वाली जगहों या रेक्स पर भी कुशन लगे हुए हैं। साथ ही सीटों को भी आम पारंपरिक रेलगाडिय़ों की तुलना में आरामदायक और आकर्षित बनाया गया है। खास बात है कि अमृत भारत एक्सप्रेस में मेट्रो की सील गैंगवे तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से यात्री एक कोच से दूसरे कोच तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के गैजेट्स का भी खास ख्याल रखा है। इस ट्रेन में हर सीट के पास एक चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। इसके साथ ही यात्रियों को बॉटल होल्डर मिलेगा, जिसे आसानी से फोल्ड किया जा सकता है। सफर के दौरान यात्रियों को ज्यादा झटके भी नहीं लगेंगे। अंधेरे में चहलकदमी कर रहे यात्रियों जमीन पर लगी पट्टी राह दिखाएगी।
साफ सफाई
अमृत भारत ट्रेन में जीरो डिस्चार्ज मॉड्युलर टॉयलेट्स होंगे। अधिकारियों का कहना है कि इन रेलागडिय़ों के टॉयलेट काफी हद तक वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही सुविधाजनक होंगे।